- विभाग के इस आदेश पर राज्यपाल की भी स्वीकृति प्राप्त कर ली गई है.
- चुनावी संबंधी कार्यों, आतिथ्य सेवा सहित किराया कर आवंटन से संबंधित निकासी
Ranchi : कोविड संक्रमण के कारण कोषागार से विभिन्न मदों से खर्च की निकासी पर लगी रोक को अब राज्य सरकार धीरे–धीरे हटाने लगी है. पूर्व के आदेशों में सरकार ने कार्यालय व्यय, मशीन व उपकरण व मोटरगाड़ी ईंधन व मरम्मति, आपूर्ति व सामग्री मद में कुल आवंटन का प्रतिमाह 8 प्रतिशत तक निकासी का आदेश दिया था. योजना सह वित्त विभाग ने सोमवार को इसमें बदलाव किया है. ताजा निर्णय में अब कार्यालय व्यय, मशीन व उपकरण व मोटरगाड़ी ईंधन व मरम्मति मद में प्राप्त आवंटन का अब 80 प्रतिशत और आपूर्ति व सामग्री मद का 40 प्रतिशत तक की निकासी राज्य कोषागार से हो सकेगी.
इसे भी पढ़ें- चाहे कुछ हो जाये हजारीबाग के उपायुक्त स्वत: संज्ञान नहीं लेंगे !
बता दें कि यह निकासी मार्च 2021 तक आवंटन राशि पर लागू होगा. मार्च 2021 तक कार्यालय व्यय, मशीन व उपकरण व मोटरगाड़ी ईंधन व मरम्मति मद में 78 प्रतिशत और आपूर्ति व सामग्री मद में आवंटन का कुल 32 प्रतिशत तक के खर्च की स्वीकृति प्राप्त है. विभाग के इस आदेश पर राज्यपाल की भी स्वीकृति प्राप्त है. इस बाबत विभाग के अवर सचिव ने एक कार्यालय आदेश जारी कर दिया है. इसके अलावा विभाग ने कई अन्य मदों से निकासी पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है. इसमें चुनाव संबंधी कार्यों व विभिन्न बैठकों में भाग लेने के लिये यात्रा भत्ता, किराया, कर व आतिथ्य व्यय शामिल हैं.
इसे भी देखें-