- विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
- सांसद, विधायक, नगर विकास सचिव व नगर आयुक्त शामिल हुए, दिया आश्वासन
Ranchi : राजधानी की सड़कों पर मंगलवार को सैकड़ों फुटपाथ दुकानदारों ने नेशनल हॉकर फेडरेशन के बैनर तले गौरव संर्घष यात्रा निकाली. फिर कचहरी रोड स्थित वेंडर मार्केट में नेशनल हॉकर समिट का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में सांसद महुआ माजी, स्थानीय विधायक सीपी सिंह, नगर विकास सचिव विनय चौबे व नगर आयुक्त शशि रंजन मुख्य रूप से मौजूद रहे. मौके पर रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ की महासचिव अनिता दास ने कहा कि झारखंड ऐसा राज्य है, जहां पर फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थाई रूप से सामान बेचने के लिए तीन मार्केट बनाए गये हैं. सरकार से मांग है कि शहर में इसी तरह के और वेंडर मार्केट बनाये जायें. ताकि फुटपाथ दुकानदार शांति से अपना रोजगार कर सकें. उन्हें पुलिस के डंडे और जुर्माना से निजात मिल सके.
जहां भी जरूरत होगी, वहां बनेगा वेंडर मार्केट- महुआ
राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि रांची का अटल वेंडर मार्केट पूरे राज्य और देश में उदाहरण बना है. इस तरह के मार्केट राज्य में जहां-जहां भी जरूरत होगी, वहां पर बनाने का राज्य सरकार प्रयास करेगी. राज्य सरकार और नगर विकास विभाग इस ओर कदम उठा रहे हैं.
रांची में और भी वेंडर मार्केट की जरूरत- सीपी सिंह
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि रांची में अटल वेंडर मार्केट बनाना मेरा सपना था. यह सपना पूरा हुआ, लेकिन यह सपना अंतिम नहीं है. रांची में और भी वेंडर मार्केट बनाने की जरूरत है. जनसंख्या बढ़ रही है. ऐसे में हर कोई रोजी-रोटी कमाने के लिए फुटपाथ पर दुकान लगाता है. इस दरम्यान दुकानदारों को पुलिस का दंश भी झेलना पड़ता है. इसलिए शहर में और अधिक वेंडर मार्केट बनाने की जरूरत है, ताकि फुटपाथ दुकानदार सम्मान के साथ अपना व्यवसाय कर सकें. लोगों को निगम और प्रशासन के जुर्माने से मुक्ति मिले.
जगह चिन्हित कर वेंडर मार्केट बनाये जायेंगे- चौबे

नगर विकास विभाग के सचिव विनय चौबे ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि राज्य में जहां जहां पर वेंडर मार्केट बनाने की आवश्यकता होगी. वहां पर जगह चिन्हित कर वेंडर मार्केट बनाये जायेंगे. इसके लिए नगर विकास विभाग पूरी तरह से तत्पर है. जल्द ही राज्यवासियों को और भी सुविधा मिलेगी.
इसे भी पढ़ें – CM जगन मोहन रेड्डी की बहन कार में थी,, तेलंगाना पुलिस ने क्रेन से गाड़ी उठवा ली, क्या था कारण