Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के जेलों के रिक्त पदों पर अनुबंध पर नियुक्ति किए जाने पर नाराजगी जतायी है और कहा है कि जेल जैसे संवेदनशील स्थानों पर अनुबंध पर नियुक्ति क्यों की जा रही है. गुरुवार को एक जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने सरकार को यह बताने को कहा कि जेलों को रिक्त पद कब तक भरे जाएंगे. पदों को भरने के लिए अब तक क्या प्रक्रिया की गयी है. अदालत ने हजारीबाग केंद्रीय कारा के आजादी के पहले के ऐतिहासिक दस्तावेज को संरक्षित करने के लिए अभिलेखागार कब तक बनेगा इसकी भी जानकारी मांगी है. मामले की अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी.
इसे भी पढ़ें – कृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह विवाद मामला सुनवाई योग्य: कोर्ट
Leave a Reply