Ranchi: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने भरोसा दिलाया है कि पंचायतों में 14वें वित्त आयोग के काम के लिए संविदा पर रखे गये लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और कनीय अभियंताओं की मांगों पर सरकार समुचित निर्णय लेगी. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि 15वें वित्त आयोग इन लेखा लिपिक और कनीय अभियंताओं के लिए प्रशासनिक मद में राशि की व्यवस्था नहीं की गयी. इन संविदाकर्मियों के मानदेय भुगतान के लिए राज्य सरकार को ही वित्तीय भार का सहना करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- रांची से अन्य शहरों के लिए यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे बस संचालक, पढ़ें रिपोर्ट
मांगों पर समुचित निर्णय लिया जाएगा
आलमगीर आलम ने कहा कि वर्षां तक लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करनेवाले झारखंड के ही युवा हैं, कई वर्षां तक उन्होंने राज्य के विकास में अपना योगदान दिया है, अब वे कहां जाएंगे, इसलिए राज्य सरकार ने उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में आगामी 23 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है. जिसमें इन लेखा लिपिक और कनीय अभियंताओं की मांगों पर समुचित निर्णय लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ‘लिंग जांच करनेवाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई’
आंदोलन को स्थगित रखने की मांग
15वें वित्त आयोग भी राज्य में विकास के काम होने है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर और इंजीनियरों की जरुरत होगी, इसलिए सरकार इनके मानदेय का भुगतान अपने सीमित संसाधनों के माध्यम से करने पर विचार करेगी. इनसभी विषयों को लेकर 23 दिसंबर को बैठक बुलायी गयी है. उन्होंने फिलहाल आंदोलनरत लिपिक व इंजीनियरों से अपने आंदोलन को स्थगित रखने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार उपायुक्त ने की समीक्षा बैठक, फिर फरियादियों से की मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्री की मुलाकात
इससे पहले पंचायतों में 14वें वित्त आयोग के काम के लिए संविदा पर रखे गये लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और कनीय अभियंताओं के एक शिष्टमंडल ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की और अपनी मांगों से अवगत कराया. इस मौके पर मंत्री बादल पत्रलेख,विधायक दीपिका पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोरनाथ शाहदेव एवं डा राजेश गुप्ता छोटू भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल : अमित शाह पर बरसीं ममता, कहा, भाजपा धोखेबाज पार्टी, 29 दिसंबर को बीरभूम में करेंगी रैली