Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार बेटियों और महिलाओं के प्रति बहुत सजग है. अब तक कई योजनाएं चलायी गयी हैं. हमारी सरकार बेटियों के जन्म से लेकर मृत्यु तक कुछ न कुछ जरूर देगी. उन्होंने कहा कि हमलोग आते ही जेपीएससी की परीक्षा करवाकर राज्य में 300 बीडीओ, सीओ, कलेक्टर हमलोग बनाए. अभी वह सेवा दे रहे हैं. आज शिक्षकों की नियुक्ति हमलोगों ने की. पंचायत सचिव की नियुक्ती हुई. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार में पेंशन के लिए लोग दलालों के चक्कर में फंसे रहते थे. आज कोई भी ऐसा नहीं है जिसे पेंशन नहीं मिला रहा है. हमने बीडीओ और सीओ को साफ-साफ कह दिया कि अगर पेंशन कार्ड बनाने में दिक्कतें हुई तो आपकी नौकरी जाएगी. जब हम सरकार में आए तो खजाना को डबल इंजन सरकार ने खखोर दिया था. हमने सोचा कि कैसे होगा काम. जब हिसाब-किताब लगाना शुरू किए तो पता चला कि हमारे माइनिंग की रॉयल्टी का 1 लाख 36 हजार करोड़ केंद्र के पास बकाया है. जब पैसा मांगना शुरू किया तो मुझे ही फंसाने का काम में ये लोग लग गए. अंतत: झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें –बैंकों से एक हजार करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले रांची एक्सप्रेसवे व मधुकॉन प्रोजेक्ट्स के खिलाफ ईडी ने दायर की पीसी
हेमंत का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता : कल्पना सोरेन
कार्यक्रम में सीएम हेमंत की पत्नी और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार की कहानी संघर्षों से भरा रहा है. हेमंत की ताकत झारखंडी जनता है और झारखंडी जनता से जुड़ाव है. सरकार गठन होते ही पहले महामारी आया फिर ये भाजपा वाले लोग साजिशें करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं झूठे केस में जेल तक भेज दिया. इसका जवाब जनता लोकसभा चुनाव में दे चुकी है. अब जो बचा है, उसका जवाब विधानसभा चुनाव में मिल जाएगा. चुनावी रणनीति तैयार हो चुकी है. हम विपक्ष के चुनौतियों का सामना करने को तैयार हैं. हेमंत सोरेन का कोई बाल भी बांका नहीं सकता है क्योंकि झारखंडी जनता उनके साथ खड़ी है.
हमारी सरकार ने रोटी-कपड़ा और मकान पर फोकस किया : रामेश्वर उरांव
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि किसी भी मनुष्य के लिए तीन चीज बहुत जरूरी है. रोटी,कपड़ा और मकान. हमारी सरकार ने इसी पर फोकस किया. सामाजिक सुरक्षा पर हमारी सरकार ने ध्यान दिया. देश की पहली सर्वजन पेंशन स्कीम हमारी सरकार ने लाने का काम किया. इसके बाद मां-बहनों और बेटियों के लिए मंईंया योजना, सावित्री फुले बाई योजना जैसी योजनाएं लायीं.
कोई ऐसी समस्या नहीं जिसका समाधान हेमंत के पास न हो : सत्यानंद भोक्ता
श्रम एवं उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कोई ऐसी समस्या नहीं, जिसका समाधान सीएम हेमंत सोरेन के पास नहीं है. समस्या और उसका समाधान का नाम है हेमंत सोरेन. हमारी सरकार के फोकस में गांव और गरीब हैं. इसलिए हमारी सरकार ने इस दिशा में फोकस किया. कुछ लोगों को विकास नहीं दिखता है, कुछ लोगों को काम नहीं दिखता है. ये अपने समय में क्या किए यह हिसाब उन्हें देना चाहिए.
इस मौके पर सांसद सुखदेव भगत, महुआ माजी, विधायक जिग्गा होरो, विकास सिंह मुंडा, राजेश कच्छप, नेहा शिल्पी तिर्की, भूषण तिर्की, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, डीजीपी अनुराग गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –रिजिजू ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
Leave a Reply