Ranchi: राजधानी में आयोजित बीजेपी एसटी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में झारखंड समेत दूसरे गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें निशाने पर रहीं. केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि गैर बीजेपी शासित प्रदेशों में आदिवासियों की स्थिति बेहद खराब है. छत्तीसगढ़ हो या फिर झारखंड. दोनों जगह की सरकारों ने आदिवासियों को ठगने का काम किया है. झारखंड में तो आदिवासियों के नाम पर लूट मची हुई है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार में महज 1 प्रतिशत जनजातीय समुदाय की आबादी पर वहां जनजातीय आयोग है, लेकिन झारखंड में 22 फीसदी जनजातीय समुदाय की आबादी होने के बाद भी आयोग नहीं है.
अब जनजातियों तक खुद पहुंच रही सरकार- अलो लिबांग
अरुणाचल प्रदेश के ट्राइबल मंत्री अलो लिबांग ने कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद जनजातीय समुदाय का विकास हो रहा है. पहले आदिवासी समुदाय को महत्व नहीं मिलता था. वे लोग अपनी बातें सरकार तक बड़ी मुश्किल से पहुंचा पाते थे, लेकिन मोदी सरकार में स्थिति काफी बदल गई है. अब सरकार के मंत्री खुद जनजातियों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के आस-पास चीनी सैनिकों की गतिविधि बढ़ी है. इसे लेकर भारतीय सैनिक भी मुस्तैद हैं. तोपखाने के साथ हवाई सुरक्षा भी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसे लेकर पूरी तरह से गंभीर है और हमारे देश की जमीन सुरक्षित रहे, इसे लेकर हमारे सैनिक अपने अदम्य साहस का परिचय दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-‘मोदी सरकार के सात साल के कार्यकाल में आदिवासी समुदाय से बने हैं 93 IAS और 81 IPS’
राज्य की सभी 18 रिजर्व एसटी विधानसभा सीटें जीतने का लक्ष्य- शिवशंकर
बीजेपी एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने कहा कि इस सरकार में आदिवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. झारखंड के सीधी-साधी आदिवासी जनता को झूठे आश्वासन दिखाकर यह सरकार सत्ता में आई है. इस सरकार के सत्ता में काबिज होते ही चाईबासा में आदिवासियों का नरसंहार से लेकर दरोगा रूपा तिर्की की हत्या तक कि घटना की एक लंबी श्रृंखला है. कार्यकर्ताओं को सरकार के आदिवासी विरोधी निर्णयों और कार्यों को पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को गांव-गांव में जाकर बताना होगा. उन्होंने कहा कि मोर्चा राज्य की सभी 28 एसटी रिजर्व विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य पूरा करेगा.






