Ranchi : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की पत्नी आर सुमति शनिवार को पहाड़ी बाबा के दर्शन करने पहुंची. उनके साथ परिवार की महिलाएं और गवर्नर हाउस के अधिकारी भी थे. आर सुमति ने कहा कि पहाड़ी बाबा में उनकी गहरी आस्था और अटूट विश्वास है. इसके पहले भी वे दो बार मंदिर आ चुकी हैं.
राज्यपाल भी बाबा का अभिषेक कर चुके हैं
राज्यपाल भी बाबा का अभिषेक कर चुके हैं. मंदिर पहुंचने पर मंदिर विकास समिति के राजेश साहू ने सभी का स्वागत किया. इस अवसर पर अरुण वर्मा, मेहुल प्रसा , बादल सिंह, राम सिंह, दीपक नंदा, रंजीत बिहारी, राजकुमार तलेजा , उर्मिला चौधरी,अंशु तिवारी, आकृति, वैष्णवी, आकांक्षा वर्मा मौके पर मौजूद थे.
wpse_comments_template]