Ranchi : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा है कि गवर्नर वहीं करते हैं, जो गृह मंत्रालय और पीएमओ से कहा जाता है. न्याय यात्रा के दौरान जयराम रमेश मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने झारखंड की राजनीतिक हालात पर कहा कि सभी जगहों पर गवर्नर पक्षपात करते हैं. चाहे तमिलनाडु, केरला, जम्मू कश्मीर, मणिपुर , बिहार, झारखंड जैसे राज्यों में देख सकते हैं. गवर्नर वही करते हैं, जो गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से कहा जाता है.
राहुल गांधी ने वीर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया
सोमवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रामगढ़ से शुरू हुई. रांची आने के क्रम में उनका काफिला चुटुपालू घाटी में शहादत स्थल पर रुका. यहां राहुल गांधी ने 1857 की क्रांति के वीर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किया.
न्याय मिलने तक करेंगे संघर्षः सुबोधकांत सहाय
कांग्रेस के पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी दुनिया के एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने 10 हजार किलोमीटर की यात्रा की. वे एचईसी की लड़ाई लड़ रहे हैं. चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश नाकाम हुई. आपकी सरकार असेंबली में जीत गई. उन्होंने कहा कि हमने किया है तो हम ही करेंगे. 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे. सुबोधकांत सहाय धुर्वा के शहीद मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की आंख में आंख डाल तक बात करने वाला कोई नेता है तो वह राहुल गांधी हैं. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पाकुड़ से रांची तक में इस यात्रा को अपार समर्थन मिला है. यह सभा नेहरू जी की दी हुई जमीन में हो रही है. एचईसी को बेचने की साजिश हो रही है. इस साजिश को नाकाम कर देंगे. आने वाला समय राहुल गांधी का है. एचईसी का उद्धार होगा. जनसभा में प्रमुख रूप से कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश, कन्हैया कुमार, प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, आलमगीर आलम, स्टीफन मरांडी, बादल पत्रलेख, भुनेश्वर मेहता, जनार्दन प्रसाद, बंधु तिर्की, गीता कोड़ा, इरफान अंसारी सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : एचईसी को अडानी को बेचना चाह रही सरकार, हम ऐसा होने नहीं देंगे : राहुल गांधी
Leave a Reply