Ranchi : झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार सुबह 11 बजे न्यूज पोर्टल Lagatar.in की विधिवत लॉन्चिंग की. कोविड- 19 गाइडलाइन के मद्देनजर महामहिम ने अपने कार्यालय से ही ऑनलाइन Lagatar.in के वेबसाइट की लॉन्चिंग की.
उन्होंने अपने संबोधन में लगातार की टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि Lagatar.in नये समय की मांग है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में Lagatar.in आम लोगों की आवाज बनेगी और आम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाएगी. इस पोर्टल के माध्यम से गांव के लोगों की आवाज अब सरकार तक पहुंचेगी.
Lagatar.in की लांचिंग का कार्यक्रम हरमू बायपास, किशोरगंज चौक के पास स्मृद्धि स्क्वायर के पहले तल्ले पर स्थित कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ. Lagatar.in के कार्यालय का उद्घाटन पूर्व मंत्री व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया.
उन्होंने अपने संबोधन में लगातार टीम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह न्यूज पोर्टल आम लोगों की आवाज बनेगी. अपनी खबरों से यह पोर्टल अलग पहचान बनायेगा.
मौके परLagatar.in के मोबाइल ऐप का उद्घाटन जाने माने शिक्षाविद एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. रमेश शरण ने किया. अपने मोबाइल में उन्होंने गूगल प्ले स्टोर सेLagatar.in डाउनलोड़ कर इंस्टाल किया और लोगों से इस न्यूज पोर्टल से जुड़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आज हर हाथ में मोबाइल है. यह न्यूज पोर्टल की आवाज बनेगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि अभी चुनौती के दौर में यह न्यूज पार्टल आम लोगों की आवाज बनेगा और उनके विश्वास पर खरा उतरेगा.
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें लगातार
Lagatar.in को पाठक वेबसाइट के साथ-साथ यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकेंगे. Lagatar.in सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Lagatar.in की खबरें देखी जा सकती हैं. Lagatar.in के संपादक सुरजीत सिंह ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि देश और दुनिया के हर सेक्टर के लोगों को Lagatar.in से जोड़ा जा सके. खबरों की हर कसौटी पर पूरी टीम खरी उतरेगी. साथ ही जन सरोकार से जुड़े तमाम मुद्दों को आवाज देना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.