Koderma : झारखंड के राज्यपाल डॉ सी. पी. राधाकृष्णन आज कोडरमा दौरे पर हैं. यहां राज्यपाल सैनिक स्कूल के हीरक जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद रहेंगी. बता दें कि आज 16 सितंबर को सैनिक स्कूल तिलैया का स्थापना दिवस है. स्थापना दिवस कार्यक्रम को हीरक जयंती के रूप में मनाया जा रहा है. इसको लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. राज्यपाल के आगमन को लेकर 13 सितंबर को डीसी मेघा भारद्वाज और एसपी अनुदीप सिंह ने सैनिक स्कूल का जायजा लिया था. इस दौरान स्टेज व सुरक्षा व्यवस्था आदि चीजों की समीक्षा की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : अग्निशमन विभाग में संविदा पर होगी नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन
[wpse_comments_template]