- राज्यपाल का आज सिमडेगा के कोलेबिरा में कार्यक्रम
- उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण…
Simdega : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज सिमडेगा दौरे पर आयेंगे. यहां कोलेबिरा पंचायत भवन में राज्यपाल ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे. संवाद कर वह यह जानकारी लेंगे कि उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं. साथ ही संतोष कुमार गंगवार ग्रामीणों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर डीसी व एसपी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक विधि-व्यवस्था संधारित करने के लिए कई निर्देश दिये. वहीं एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और निर्देश दिये. मौके पर पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, अनुमंडल पदाधिकारी सुमंत तिर्की, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), सीओ, कोलेबिरा मुखिया सहित अन्य उपस्थित रहे.
[wpse_comments_template]