Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में शनिवार को 42वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ. इसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक गीत-संगीत, नृत्य एवं रूपक की प्रस्तुति देकर समा बांधा दी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार दुआ, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शेख बदरुद्दीन, ह्यूमन वेलफेयर के ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान, विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्य कृष्णा मोदक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह में सत्र 2022-23 के लिए जूनियर सेक्शन से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार कक्षा पांचवी के छात्र आदित्य सिंह एवं सीनियर सेक्शन से छात्र मो अरसलान को प्रदान किया गया. कक्षा नर्सरी से नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों एवं हिंदी माध्यम के भी कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों को सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. इस वर्ष की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं टॉप 10 में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने छात्रा की आत्महत्या पर कहा, भाजपा रिश्तेदार समिति और भाजपा ने मिलकर तेलंगाना को बर्बाद कर दिया
समारोह में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गोविंद विद्यालय के विद्यार्थी उस पेड़ के समान हैं, जिसका फल सबको लाभ पहुंचता है. उन्होंने कामना की कि इस विद्यालय के सभी विद्यार्थी पूरे संसार में अपना और अपने परिवार के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन करें. विशिष्ट अतिथि शेख बदरुद्दीन ने कहा कि इस विद्यालय से उनका बहुत ही पुराना नाता रहा है. हमेशा यही कामना है कि कि पूरा विद्यालय परिवार उच्च शिखर पर रहे. समारोह में विद्यालय का वार्षिक लेखा-जोखा अंग्रेजी में शिक्षिका शिखा सिंह एवं हिंदी में नौशाद रजिया ने प्रस्तुत किया. समारोह के आरंभ में स्वागत भाषण अजीजा परवीन ने एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका पुष्पांजलि श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों में अमरीन खान, साराह अली, आदित्य सिंह एवं माहिरा बिलाल ने किया. इस आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही. इस अवसर पर हेड ऑफ एचओडी नौशाद रजिया, जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश शर्मा, हिंदी माध्यम की प्राचार्य सुनीता त्रिपाठी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावकगण उपस्थित थे.
Leave a Reply