Jamshedpur : न्यूवोको विस्ट्स कॉर्प लिमिटेड कंपनी में प्रोजेक्ट का काम करने वाली जय बाबा अमरनाथ कंस्ट्रक्शन के मजदूरों ने अपना बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने पर सोमवार को कंपनी परिसर में कामकाज ठप कर दिया. मजदूरों ने इंटक नेता राजीव पांडेय से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : फटाफट निपटा लें बैंकों से जुड़े कामकाज, 8 सितंबर से लगातार 5 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
ज्ञातव्य हो कुछ मजदूरों की कंपनी जबरन छंटनी भी की है, जिसको लेकर मजदूरों में काफी रोष व्याप्त है. यूथ इंटक नेता राजीव पांडेय ने कंपनी प्रबंधन से बात कर इस समस्या का अविलंब निवारण करने का अनुरोध किया है. यदि 24 घंटे के अंदर मजदूरों की इन सभी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर मजदूर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं.
[wpse_comments_template]