उत्तर प्रदेश में हुई थी 39वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो जूनियर क्योरूगी प्रतियोगिता
अन्नदा कॉलेज के आलोक रंजन ने रजत और माउंट एग्माउंट स्कूल के बंटी कुमार ने जीता कांस्य पदक
Hazribagh : उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल करमपुर इज्जत नगर से पदक जीत कर लौटे आलोक और बंटी का हजारीबाग पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. 27 से 29 जनवरी को 39वां राष्ट्रीय ताइक्वांडो जूनियर क्योरूगी प्रतियोगिता का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से चयनित खिलाड़ी शामिल हुए थे. हजारीबाग जिले से आलोक रंजन और बंटी कुमार का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर हुआ था. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ी अपने-अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर आलोक रंजन ने रजत जबकि बंटी कुमार ने कांस्य पदक जीता.
इसे भी पढ़ें:बजट में काम की बातें कम, भविष्य की बातें ज्यादा- अशोक भगत
दोनों खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में चंदन राणा ने प्रमुख भूमिक निभाई

हजारीबाग जिले के लिए खेलने वाले आलोक रंजन अन्नदा कॉलेज में 11वीं और बंटी कुमार माउंट एग्माउंट स्कूल में नौवीं के छात्र हैं. दोनों खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने में हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के प्रशिक्षक चंदन राणा ने अहम भूमिका निभाई. ऐतिहासिक जीत में समाजसेवी अभिषेक कुमार का भी सहयोग रहा. उनकी जीत पर हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, सह सचिव रौशन गुप्ता, वीपेंद्र प्रकाश, रौशन चौहान, निरंजन कुमार, गुलाम हुसैन, सुमन सौरभ, कार्तिक केसरी, विशाल राणा सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें:देश की सुरक्षा आउटसोर्स नहीं की जा सकती : सेनाध्यक्ष मनोज पांडे