Hazaribagh : हजारीबाग शहर के मालवीय मार्ग स्थित राणी सती मंदिर में रानीगंज से आयीं गायिका श्वेता रूनझुन की भजन गायिकी पर दादी भक्त झूम उठीं. दरअसल राणी सती मंदिर के 25 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव मनाया जा रहा है. दूसरे दिन अग्रसेन भवन में भव्य मंगल पाठ का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने दादी जी का मंगल पाठ किया. मंदिर के प्रधान पुजारी शशिकांत मिश्रा ने यजमान स्वरूप विजय शर्मा एवं उनके परिवार को पूजा-अर्चना करा कर मंगल पाठ का शुभारंभ किया. फिर गणेश वंदना की गई.
रानीगंज से आयी सुप्रसिद्ध भजन गायिका श्वेता रुनझुन एवं उनकी सहयोगी सुरजीत अरोड़ा ने राणी सती दादी के जन्म से लेकर विदाई तक के भजनों की प्रस्तुत की. भजन गायिका ने अपने भजनों में यह तेरा दरबार सजाया, तेरे को बुलाने के लिए दादी जी, दादी चली पाठशाला, हो जाओ तैयार मंगल में आने के लिये… गाकर दादी भक्तों को खूब झुमाया.
इसे भी पढ़ें : रिम्स : गैंगस्टर अनिल शर्मा की हुई एंजियोग्राफी, हार्ट में ब्लॉकेज, बाईपास सर्जरी की जरूरत
मंगल पाठ के दौरान दादी जी का भव्य जन्म उत्सव और नारायणी चली पाठशाला में छोटे बच्चों की ओर से आनंदमय प्रस्तुति दी गई. दादी जी का हल्दी और मेंहदी उत्सव मनमोहक नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. पाठ के दौरान दादी जी की बेटियों की ओर से दादी थे तो आकर ओढी ए बेटिया लाई थारी चुनरी…, गजरा उत्सव में आओ जी आओ मिलकर पहनावा दादी जी ने फूलों से गजरो… पर प्रस्तुति दी
मंगल पाठ के दौरान दादी का भव्य ज्योति भी लिया गया. सभी महिलाएं राजस्थानी परिधान में पाठ में सम्मिलित हुईं. पाठ के दौरान दादी के नाम जयकारों की गूंज गूंजती रही. दादी के जन्म के वक्त महिलाओं के बीच टॉफी, मेवे आदि का वितरण किया गया. वहीं दादी की विदाई के वक्त सुहाग पिटारी का वितरण किया गया. अंत में दादी की भव्य आरती के साथ पाठ का समापन हुआ. फिर सभी दादी भक्तों के बीच प्रसाद स्वरूप पूड़ी, खीर, बुंदिया आदि का भोग वितरण किया गया.
तीसरे दिन बुधवार को राणी सती दादी की भव्य पूजा-अर्चना के बाद देर शाम भव्य महाआरती के साथ तीन दिवसीय स्थापना दिवस महोत्सव का समापन होगा.
इसे भी पढ़ें : इस्लामाबाद : हाईकोर्ट के बाहर से पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी, पाकिस्तानी रेंजर्स ने की कार्रवाई
Leave a Reply