Kiriburu : गुवा थाना अंतर्गत गुवासाई सामुदायिक भवन प्रांगण में आज विभिन्न महिला समूहों की महिलाओं को मशरुम खेती का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षा का आयोजन जेएसएलपीएस व टीआरआईएफ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व ट्रेनर हरिलाल बोबोंगा व शिव शंकर अंगारिया ने किया. इस दौरान मशरुम खेती से जुड़े तमाम प्रकार की तकनीकी जानकारी महिलाओं को दी गई. इस खेती के जरिये महिलाएं आर्थिक उन्नति व स्वावलम्बी हो सकेंगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मानगो में जाहिद आया था पिस्टल की सप्लाइ करने, दो दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से बाहर
ये थे उपस्थित
जेएसएलपीएस की सीसी वनबिहारी नायक, उत्पाद समूह की महिलाओं में नीलम समद, सावित्री नाग, जीरन चाम्पिया, रजनी पूर्ति, जे पूर्ति, शीला दास, फातिम खान, सुमित्रा पूर्ति, लता कर्माकर, आशा देवी, दीपाली सामद, मुसरत परवीन, धनमती नाग, मरियम पूर्ति, सुशीला टोप्पो, आतेन सोय, चारिब कोड़ा, लक्ष्मी चाम्पिया, लवयन्ती, कविता आदि दर्जनों महिलाएं.
इसे भी पढ़ें : पलामू : मंगलवारी परिक्रमा से रामनवमी का हुआ शुभारंभ, जयकारे से राममय हुआ शहर
Leave a Reply