Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को बीडीओ डांगुर कोड़ा के अध्यक्षता में स्कूल रूआर कार्यक्रम 2024 के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ डांगुर कोड़ा, प्रमुख शुभजीत कुमार मुंडा, प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) सुरेश कुमार महतो व पंचायत समिति सदस्य पुष्पा महतो के संयुक्त तत्वावधान में द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश कुमार महतो ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेषतः 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे को नामांकन अभियान चलाकर शिक्षा से जोड़ कर विद्यालय में वापस लाना है. बच्चों का नियमित उपस्थिति बनाए रखना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें : Patamada : पटमदा विद्युत सब स्टेशन पर केंदडीह के ग्रामीणों ने दिया धरना
शिक्षक जिम्मेवारी लेकर हर गांव व टोलों से नमांकन कराएं
इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि और शिक्षा से जुड़े कर्मी व पदाधिकारियों की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा सभी शिक्षक जिम्मेवारी लेकर हर गांव टोलों से बच्चे का शत प्रतिशत नामांकन करायें और विद्यालय में जोड़कर उनका ठहराव सुनिश्चित कराना है. कोई भी बच्चा प्रारंभिक शिक्षा से वंचित न रहे. शिक्षकगणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष किताब नहीं मिलने का बात रखी इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा प्रखंड के वर्ग एक से आठ तक कितने स्कूल को अबतक किताब नहीं मिला उसकी सूची प्रखंड मुख्यालय में जमा करने को कहा. मौके पर टाटा सिनी ट्रस्ट से संध्या कुमारी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक पशुपति महतो, शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
Leave a Reply