Gudabanda (Sanat pani) : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुड़ाबांदा में शुक्रवार को अभिभावक और शिक्षकों बैठक हुई. बैठक में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें. शिक्षकों ने विद्यालय में क्लास रूम एवं शौचालय की कमी होने की बात कही. बैठक को सहायक शिक्षक नव कुमार गिरि, जगदीश चन्द्र माहली, पीयूष कुमार धाउड़िया, एसएमसी अध्यक्ष जगेन्द्रनाथ मुंडा आदि ने संबोधित किया. इससे पूर्व छात्राओं द्वारा फूल देकर और स्वागत नृत्य कर भिभावकों का स्वागत किया गया. बैठक में शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले एवं पिछले शैक्षणिक सत्र के वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल करने वाले हर कक्षा के तीन-तीन विद्यार्थियों को कॉपी-पेन देकर सम्मानित किया गया. पेंटिंग एवं सामाजिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी कॉपी-पेन देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक नव कुमार गिरि ने किया. मौके पर नव कुमार गिरि, जगदीश चन्द्र माहली, दीपक कुमार मंगल, संतोष कुमार देहुरी, पीयूष कुमार धाउड़िया, कृष्ण हांसदा, विजन कुमार मालिक, अनुराग पांडेय, कमलेश खेस, ननी गोपाल प्रधान, काली किंकर भुईया, विद्याधर साव, शिल्पा रानी पाल, नागराज मुर्मू, समेत अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : एमआर एलोय कंपनी में ड्यूटी के दौरान करंट लगने से कर्मी की मौत
Leave a Reply