Gudabanda (Sanat Kumar Pani) : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के अंगारपाड़ा पंचायत अंतर्गत बनकाटा में शुक्रवार शाम को एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया है. थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि युवक मानसिक रूप से कमजोर था. विगत कई दिनों से इस क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया है. मृतक के शरीर पर एक फुलपैंट था. सीने पर खून बहता दिखाई पड़ रहा था. शव एक गमछे के सहारे एक पेड़ लटका हुआ था. पैर भी जमीन पर सटा था. गुड़ाबांदा पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : जेएसएलपीएस प्रशिक्षण के अंतिम दिन पंहुचे विधायक रामदास सोरेन
Leave a Reply