Ghatshila : गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत स्थित सिंहपुरा चौक पर लगाई गई हाईमास्ट लाइट दो साल से खराब है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. यह हाईमास्ट लाइट तत्कालीन विधायक लक्ष्मण टुडू के कार्यकाल में लगाई गयी थी. ग्रामीणों ने इसकी मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगाई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे ग्रामीणों में आक्रोश है. विदित हो कि यहां पर साप्ताहिक हाट लगती है. चौक पर कई दुकानें भी हैं.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़ में सोमवार से बिजली गायब, अस्पतालों में सर्जरी टली, आर्मी बुलायी गयी, हाईकोर्ट में चीफ इंजीनियर की पेशी
यहां अक्सर ग्रामीणों की भीड़ रहती है. हाईमास्ट लाइट के खराब हो जाने के कारण यहां शाम होते ही अंधेरा फैल जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों जंगली हाथी भी रोजाना उपद्रव मचा रहे हैं. ऐसे में हाईमास्ट लाइट की मरम्मत जरूरी हो है. ग्रामीण इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं, परंतु इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है.
Leave a Reply