Gudabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड के धातकीडीही में गुरुचरण सबर की पत्नी ढाई माह के शिशु को छोड़कर इस दुनिया से चल बसी. गरीबी के कारण गुरुचरण सबर इस अबोध बच्चे का ठीक से परवरिश भी नहीं कर पा रहा है. इसकी सूचना पाकर सिंहपुरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया कन्हाई लाल माहली के नेतृत्व में बुधवार को वार्ड सदस्य संजय हांसदा,भवानी महतो और समाज सेवी पशुपति माहली गुरुचरण सबर के घर पहुंचे और जानकारी प्राप्त की.
इसे भी पढ़ें :कुचाई : गुड्डी देवी बनी कुचाई प्रखंड प्रमुख
सहयोग किया जाएगा
मुखिया ने बच्ची के लिए लैक्टोजेंन देकर सहयोग किया. मुखिया कन्हाई लाल माहली ने कहा कि गुरु चरण सबर के ढाई माह के बच्चे का ख्याल रखा जाएगा और उसे हर संभव सहयोग किया जाएगा.
Leave a Reply