Ahmedabad : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज के 89 सीटों पर वोटिंग हुई. ये 89 सीटें सौराष्ट्र-कच्छ के 19 जिलों और राज्य के दक्षिणी हिस्सों में हैं. पहले चरण में शाम 5 बजे तक 56.88% वोट डाले गये. इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 48.48% मतदान होने की खबर आयी. तीन बजे तक तापी में रिकार्ड 63.98% वोटिंग हुई है. इससे पहले दोपहर एक बजे तक 34.48% मतदान हुआ था.

पहले फेज में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं
पहले फेज में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं. एक बजे तक अमरेली 32.1%,भरूच 35.98%, भावनगर 32.74%, बोटाद 30.26%, डांग 46.22%, द्वारका 33.89%, गिर सोमनाथ 35.99%, जामनगर 30.34%.जूनागढ़ 32.96%, कच्छ 33.44%, मोरबी 38.61%, नर्मदा 46.13%, नवसारी 39.20%, पोरबंदर 30.20%, राजकोट 32.88%, सूरत 33.10%, सुरेंद्रनगर 34.18%, तापी, 46.35% और वलसाड में एक बजे तक 38.08% वोट डाले गये हैं.
#Gujarat records 56.88% voter turnout till 5 pm in the first phase of the ongoing Assembly elections
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Gujarat records 48.48% voter turnout till 3 pm in the first phase of the ongoing Assembly elections; 63.98% voting in Tapi
(Data source: Election Commission of India) pic.twitter.com/KPAIh6iHe8
— ANI (@ANI) December 1, 2022
11 बजे तक 19.13% मतदान हुआ था
इससे पहले 11 बजे तक 19.13% मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के अनुसार 11 बजे तक तापी में सबसे अधिक 26.47 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि देवभूमि द्वारका में सबसे कम 15.86 प्रतिशत मतदान हुआ. अमरेली में 19%, भरूच में 17.57%, भावनगर में 18.84%, बोटाद में 18.50%, डांग में 24.99%, गिर सोमनाथ में 20.75%, जामनगर में 17.85%, जूनागढ़ में 18.85%, कच्छ में 17.62% और मोरबी में 22.27% मतदान हुआ। इसी तरह नर्मदा में 23.73%, नवसारी में 21.79%, पोरबंदर में 16.49%, राजकोट में 18.98%, सूरत में 17.92% सुरेंद्रनगर में 20.67% और वलसाड में 19.57% वोटिंग हुई.
34.48% voter turnout recorded till 1 pm in the first phase of #GujaratElections2022 pic.twitter.com/3seidm1L07
— ANI (@ANI) December 1, 2022
इसे भी पढ़ें : जी-20 का अध्यक्ष बना भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा लेख, एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर काम करेंगे
भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल पर अज्ञात लोगों ने हमला किया
गुजरात के नवसारी जिले की वांसदा सीट से भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल पर अज्ञात लोगों द्वारा हमला किये जाने की सूचना है. इस हमले में पीयूष के सिर पर चोट आयी है. वे अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं. हमले का आरोप कांग्रेस पर लगाया जा रहा है. मामले में पुलिस केस दर्ज कराया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खबर है कि भाजपा नेता के साथ-साथ पार्टी के 4-5 कार्यकर्ता भी चोटिल हुए है. वोटिंग के बीच भाजपा नेता पर हमले से राज्य में सियासी पारा हाई हो गया है.
14,382 मतदान केंद्रों में से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं
बता दें कि 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से जारी मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. 14,382 मतदान केंद्रों में से 3,311 शहरी और 11,071 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 89 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किये गये हैं. गुजरात में कुल 4,91,35,400 मतदाताओं में से 2,39,76,670 पहले चरण के चुनाव में वोट डालेंगे. इनमें 18-19 वर्ष की आयु के 5.74 लाख और 99 वर्ष से अधिक आयु के 4,945 मतदाता शामिल हैं. मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें : गुजरात चुनाव : कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ मची है, जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा : मोदी

मनसुख मंडाविया ने भावनगर के हनोल में वोट डाला
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मनसुख मंडाविया ने भावनगर के हनोल में वोट डाला. वोट डालने से पहले ग्रामीणों से बातचीत की. मंडाविया ने कहा, मेरे गांव के लोगों का हमेशा विकास की राजनीति में विश्वास रहा है. मैं देख रहा हूं कि गुजरात की जनता का भरोसा बीजेपी पर बढ़ा है. इस बार हम अपना रिकॉर्ड तोड़ेंगे और एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे. केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोग राज्य में डबल इंजन वाली सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं. हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेंगे

