Ahmedabad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की रावण वाली टिप्पणी का उल्लेख करते हुए गुरुवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के बीच उन्हें गाली देने की होड़ मची है. खड़गे से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने मोदी के खिलाफ ‘औकात’ बता देने संबंधी टिप्पणी की थी. गुजरात में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा था कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से उनका चेहरा देखकर वोट करने के लिए कहते हैं.

#WATCH | Union Home min Amit Shah speaks with ANI on issues related to Gujarat, Anti-radical cell & Congress’s remarks on PM Modi, during roadshow in Ahmedabad.
He says “Whenever Congress used inappropriate words, against PM Modi, people of Gujarat replied through ballot box” pic.twitter.com/FVb7oD8iEE
— ANI (@ANI) December 1, 2022
इसे भी पढ़ें : चीन समुद्री सीमा में भारत के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहा है : पेंटागन
खड़गे ने पूछा था, क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं
खड़गे ने पूछा था, क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं. खड़गे की टिप्पणी को भाजपा ने गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया है. पंचमहल जिले के कलोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची है कि कौन मोदी को सबसे गंदी गाली देगा. उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर कभी यकीन नहीं किया वे अब रामायण के ‘रावण को लेकर आए हैं. मुझे आश्चर्य है कि मेरे लिए ऐसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के बावजूद उन्होंने पश्चाताप नहीं किया, माफी मांगने के बारे में तो भूल ही जाओ.
इसे भी पढ़ें : जी-20 का अध्यक्ष बना भारत, प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा लेख, एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य पर काम करेंगे
पीएम मोदी ने कहा, मैं गुजरात का बेटा हूं
कलोल में पीएम मोदी ने कहा, मैं गुजरात का बेटा हूं, आपने मुझे जो गुण दिये हैं, गुजरात ने मुझे जो ताकत दी है उनकी वजह से मैं इन कांग्रेसियों को परेशान कर रहा हूं. उन्होंने कहा, कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपके लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है. परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा और खिलता जायेगा.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में तीसरी बार महिला जजों की बेंच गठित, सुनवाई के लिए 32 मामले सूचीबद्ध

गुजरात की जनता ने बैलेट बॉक्स के जरिए इसका जवाब दिया है
दूसरी ओर अहमदाबाद में रोड शो के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने जब-जब पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, तब-तब गुजरात की जनता ने बैलेट बॉक्स के जरिए इसका जवाब दिया है. इस बार भी प्रदेश की जनता जवाब देगी. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे से राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं. कलोल सहित शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.

