Gumla : छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. यह गैंगरेप जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के हराडीपा गांव में हुई है. जहां पांचवी कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. छात्रा के साथ पांच युवकों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है. घटना सोमवार देर रात्रि की है.
छात्रा का पहले अपहरण किया गया और रातभर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात के 1:00 बजे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस कर रही है गांव में कैंप
जानकारी के अनुसार, परिजनों ने सोमवार की देर रात को ही लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही परिजनों ने गैंगरेप के आरोपियों को भी रंगे हाथ दबोच लिया. और पकडे गये आरोपियों पर आक्रोशित परिजनों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लोग घायल हो गये.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंचे और सभी आरोपियों के साथ पीड़िता को लेकर थाना आ गये. हमले में घायल दो आरोपियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है.