Gumla : घाघरा में पारा शिक्षक सहित दो लोगों की पीटकर हत्या कर दी गई. मामला घाघरा थाना के अति नक्सल प्रभावित तेंदार पाकरकोना गांव में की है. यहां अपराधियों ने पारा शिक्षक लालदेव असुर और बाकी टोली दीरगांव निवासी रामसूरज खड़िया की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसका खुलासा रविवार को हुआ है. घाघरा में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ें-शर्मनाक: राज्य में डायन-बिसाही के आरोप में हर 10वें दिन एक हत्या
दोनों का शव झाड़ी से बरामद
इधर मृतक पारा शिक्षक लालदेव की पत्नी राजमनियराइल ने बताया कि शुक्रवार को दसई करम मनाने के लिए मेरे पति घर से मांदर लेकर निकले थे. वहां से वे दोनों अपने-अपने घर वापस नहीं लौटे. इस दौरान दोनों के परिजन गांव एवं आसपास के इलाके में उनकी खोजबीन करते रहे. ग्रामीणों ने लालदेव और रामसूरज को तेंदार मेला में अंतिम बार देखा गया था. रविवार को दिन के एक बजे बैल चराने वाले लोगों ने तेंदार मेला के नीचे झाड़ी में दोनों का शव पड़ देखा. इसके बाल उन्होंने इसकी सूचना गांववालों को दी.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस पाकरकोना गांव पहुंचे. पुलिस ने मौके से दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. पाकरकोना गांव घाघरा प्रखंड मुख्यालय से 35 किमी दूर है. यहां नक्सल प्रभावित इलाका होने के साथ गांव जाने के लिए सड़क भी नहीं है.