Ranchi : इंटरनेशनल लाइब्रेरी ऑफ कल्चरल सेंटर, रांची में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में लगभग 15 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. 6 विद्यालय के प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर फाइनल में जगह बनाई, जिसमें गुरु नानक हाई स्कूल की टीम भी शामिल थी. फाइनल प्रतियोगिता में गुरु नानक स्कूल के प्रतिभागियों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जिसमें कक्षा सातवीं की अवनी रंजन और आर्यन समीर बरवा और कक्षा आठवीं के रक्षण धीर. विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय की प्राचार्या डॉ. कैप्टन सुमित कौर ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साह वर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की.
इसे भी पढ़ें : BREAKING- झारखंड कैबिनेट : राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता चार फीसदी बढ़ा, 26 प्रस्तावों पर मुहर
Leave a Reply