Anuj Kumar
Haidernagar (Palamu): हैदरनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर और प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बभंडी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. उसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए. बीडीओ ने रसोई घर और शौचालय की सफाई पर ध्यान देने की बात कही. इस दौरान बीडीओ क्लास पहुंचे और बच्चों से सवाल किए. बच्चों ने सही जवाब दिये. इस पर पदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा
बीडीओ छात्रों की संख्या देखकर प्रसन्न हुए
बीडीओ ने स्कूल में छात्रों की संख्या देखकर काफी प्रसन्न हुए. प्रखंड प्रसार शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रजापति ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को मध्यान्ह भोजन चलाने का निर्देश दिया. कहा कि अगर मिड डे मील नहीं चला तो विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी. मौके पर प्रखंड सहायक अमरेंद्र कुमार, प्रखंड बीपोओ रणधीर प्रकाश, शिक्षा विभाग के सुनील कुमार, सहायक अध्यापक मनोज कुमार, सीकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, नीरज कुमार, राजू कुमार, विकास कुमार, शैलेश कुमार सिंह और जय कुमार राम मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल
[wpse_comments_template]