Ranchi : बुधवार को पूर्वी यूपी से लेकर बिहार और झारखंड में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हुई. बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. यूपी में गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया में बारिश हुई. बिहार में पटना समेत लगभग सभी जिलों में बारिश हुई है. झारखंड के लगभग सभी इलाकों में जमकर बारिश हुई. इस दौरान रांची, लातेहार, हजारीबाग, कोडरमा समेत कई इलाकों में ओले भी गिरे. बारिश के साथ ओले गिरने से जहां ठंड में इजाफा हुआ है वहीं फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.
सिमडेगा में 43.4 मिमी बारिश
झारखंड में साइक्लोनिक सरकुलेशन के प्रभाव से बुधवार को लगभग पूरे राज्य में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश सिमडेगा में हुई. यहां 43.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. वहीं कोडरमा में 38.2, जमशेदपुर में 21.8, चक्रधरपुर में 21.2, चाईबासा में 17.2 और खूंटी में 11.5 बारिश हुई. इसके अलावा रांची, रामगढ़, बरही, हजारीबाग, गुमला, लोहरदगा, देवघर, धनबाद और बोकारो में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
फसलों को नुकसान
जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई वहां खेतों में खड़ी सरसो, मटर, आलू और सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं गेहूं की फसल को इससे फायदे की बात कृषि वैज्ञानिक कर रहे हैं. सिमडेगा में सबसे ज्यादा 43.4 मिमी बारिश हुई.
सड़क पर सफेद चादर बिछ गयी
बिहार में औरंगाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ पड़े ओलों के कारण सड़क पर सफेद चादर बिछ गई. देव, अम्बा और मदनपुर में जमकर ओलावृष्टि हुई. काफी समय तक यहां ओले पड़े. इस वजह से कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई. ओलावृष्टि होने के दौरान तेज आवाज हुई जिससे लोग सहम गये. देव सूर्य मंदिर से लेकर आस-पास के बड़े हिस्से में यह ओलावृष्टि हुई है. इसके कारण काफी नुकसान भी हुआ है. ओलावृष्टि के बाद लगभग एक फीट तक इसका ढेर लग गया. मंदिर के आस-पास तो कई फीट ओले पड़े हुए थे. स्थानीय लोग भी इस तरह की ओलावृष्टि देखकर हैरत में पड़ गये.
इसे भी पढ़ें – लगातार तीसरे महीने खुदरा महंगाई दर में उछाल, जनता परेशान
[wpse_comments_template]