Search

HAL ने अपरेंटिस के लिए 165 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

HAL Recruitment :  हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने इंजीनियर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. HAL ने अपरेंटिस के लिए 165 पदों पर वैकेंसी निकाली है. ग्रैजुएट और डिप्लोमा के कैंडिडेट इसके लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्‍मीद्वार आवेदन के लिए HAL  की ऑफिशियल वेबसाइट www.mhrdnats.gov.in">http://www.mhrdnats.gov.in">www.mhrdnats.gov.in

पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. इसे भी पढ़े:NBCC">https://lagatar.in/nbcc-vacancies-for-marketing-executives-see-update-here/26142/">NBCC

ने मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के लिए निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

क्वालीफिकेशन

ग्रेजुएट्स अपरेंटिस
  • कैंडिडेट के पास उपर्युक्त विषय क्षेत्रों में किसी मान्यता प्राप्तविश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में डिग्री होनी चाहिए.
  • कैंडिडेट की पास होने की तारीख के बीच का अंतर 3 साल से अधिक नहीं होना चाहिए.
डिप्लोमा अपरेंटिस
  • उम्मीद्वारों को इंजीनियरिंग की रिस्पांसिव ब्रांच में डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.
  • कैंडिडेट की पास होने की तारीख के बीच का अंतर 3 साल से अधिक नहीं होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीद्वार हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL) लिमिटेड के ऑफिशियल पोर्टल www.mhrdnats.gov.in">http://www.mhrdnats.gov.in">www.mhrdnats.gov.in

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या

टेकनीशियन डिप्लोमा अपरेंटिस

पद संख्या
एरोनॉटिकल इंजीनियर 5
कंप्यूटर इंजीनियर 5  
सिविल इंजीनियर 2  
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 18  
इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार अभियंता 20  
मैकेनिकल इंजीनियर 30  
प्रोडक्शन इंजीनियर 4  
इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर 3  
कुल 87

टेकनीशियन डिप्लोमा अपरेंटिस

पद संख्या
एरोनॉटिकल इंजीनियर 2  
सिविल इंजीनियर 2  
कंप्यूटर इंजीनियर 5  
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर 20  
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर (E & TC) 15  
मैकेनिकल इंजीनियर 30  
धातुकर्म   2
पॉलिमर 2  
कुल 78
इसे भी पढ़े:THDC">https://lagatar.in/thdc-recruitment-for-65-junior-engineer-trainee-vacancy-see-update-here/26125/">THDC

ने जूनियर इंजीनियर ट्रेनी के 65 पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp