Ranchi : हैप्पी बर्थडे टूटू.., हैप्पी बर्थडे भाई, हैप्पी बर्थडे छोटा प्यारा भैया मेरा… जैसी बधाईयों और शुभकामनाओं की तेजस्वी यादव के ट्विटर पर भरमार है. दरअसर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव सोमवार को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इन बधाई देने वालों में परिवार के लोगों के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई अन्य लोग हैं. इन बधाईयों को देखने से तेजस्वी के नये नाम (घर का नाम) और उनके राजनीतिक लोगों से संबंध की भी जानकारी मिल रही है.
तेजस्वी ने हेमंत को बताया बड़ा भाई
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेजस्वी यादव को ट्विटर पर बधाई दी. हेमंत ने लिखा, ‘युवा नेता भाई तेजस्वी यादव जी को जन्मदिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं.’ इस अवसर पर मैं आपके आपके उज्जवल भविष्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. तेजस्वी ने जवाब में ‘शुक्रिया बड़े भाई’ कहकर आभार जताया.
हार्दिक धन्यवाद बड़े भाई https://t.co/nxayHwkrKf
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 9, 2020
बड़े भाई ने घर के नाम से दी बधाई
तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने लिखा ‘हैप्पी बर्थ-डे टूटू’. इससे लोगों को जानकारी मिली कि तेजस्वी को बड़े भाई घर में टूटू के नाम से पुकारते हैं. वहीं बड़ी बहन ने प्यार दर्शाते व बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थ-डे छोटा प्यारा भैया मेरा.
Happy Birthday tutu.. ?????❤️?#HBD_CMTejashwi
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 9, 2020
शुभकामना में भावी सीएम की बात
तेज प्रताप ने अपने संदेश में तेजस्वी को बिहार का भावी सीएम भी कहा है. उन्होंने यह भी लिखा, हैप्पी बर्थडे सीएम. इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, कांग्रेस नेता राज बब्बर समेत कई नेताओं ने तेजस्वी को शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने लिखा, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई और एक उज्जवल भविष्य के लिए शुभाशीष. इसी तरह राज बब्बर ने लिखा, जिस परिपक्वता से आपने पूरा कैंपेन चलाया, मुझे उम्मीद है उसी परिपक्वता से आप भविष्य की जिम्मेदारी को निभाएंगे.