Chaibasa : दूसरों के घर मोबाइल फोन पर फिल्म देखने जाने से मना करने पर नाराज नाबालिग लड़की ने जहरीला फल खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. नाबालिग ने बुधवार की रात को जहरीला फल खा लिया था. आधी रात को उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो अपनी मां को जहरीला फल खाने की बात बताई.
इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 246 अंक टूटकर खुला, टाइटन के शेयर 3.54 फीसदी लुढ़के
नाबालिग हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केंदपोसी गांव की रहने वाली है. अधिक तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार की दोपहर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. नाबालिग की मां गुरुवारी सिंकु ने बताया कि बेटी पड़ोसी के घर मोबाइल पर फिल्म देखने जाती थी. उसके पिता ने उसे जाने से मना किया और डांटा तो बेटी ने बुधवार की शाम में जहरीला फल खा लिया.
Leave a Reply