Advertisement

हजारीबाग : पीडीएस डीलरों की हड़ताल से कार्डधारी परेशान

Vishnugarh : फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर एक जनवरी से पीडीएस डीलकरों की हड़ताल जारी है. विष्णुगढ़ प्रखंड के 134 पीडीएस दुकानों में ताले लटके हुए हैं. दुकानों के बाहर बेमियादी हड़ताल के पोस्टर लगे हैं. इससे पीएच, अंत्योदय और हरा कार्डधारी परेशानी में हैं. हड़ताल की वजह से उन्हें खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है. सात सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल की गयी है. जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की मृत्यु पर पूर्व की भांति अनुकंपा का लाभ देने, आयु सीमा की बाध्यता समाप्त करने, दुकानदारों को नवंबर 2021 से दिसंबर 2022 तक का बकाया कमीशन का भुगतान करने, ग्रीन कार्ड का जनवरी से अप्रैल 2023 तक का बकाया कमीशन का भुगतान करने, दुकानदारों को एक रुपये की जगह तीन रुपये प्रति किलो कमीशन देने, सभी दुकानदारों को प्रतिमाह तीस हजार रुपये मानदेय देने और ई पॉश मशीन टू जी से फाइव जी करने की मांग की जा रही है. हड़ताल की वजह से राशन वितरण के साथ-साथ राज्य सरकार की दाल वितरण योजना ठप पड़ गई है. एक रुपया प्रति किलो दाल देने की योजना एक जनवरी से शुरू होने वाली थी, वह भी लटक गई है. इसके अलावा धोती, साड़ी और लुंगी वितरण पर भी ग्रहण लग गया है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-youth-murdered-by-pelting-stones-police-engaged-in-investigation/">धनबाद

: युवक का शव बरामद, पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका
[wpse_comments_template]