Hazaribagh : हजारीबाग में इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन का अंदाज कुछ अलग ही दिखा. ऐसा लगा जैसे लोग कोरोना वायरस हजारीबाग में कभी पहुंचा ही नहीं था. हजारीबाग के विभिन्न होटल और रेस्तरां में नए साल के पूर्व संध्या पर स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. एनएच 33 पर स्थित रेस्तरां हंगर वंगर समेत शहर के कई होटल और रेस्तरां ने जहां भीड़ रोकने के लिए एंट्री पास रखा था. वहीं कई जगह लाइव और करिओके सिंगिंग का भी आयोजन किया गया था. लोग देर रात तक कई गानों पर थिरकते रहे.
इसे भी पढ़ें –नये साल में कमर्शियल LPG हुआ मंहगा
एसडीओ ने थाने को किया था अलर्ट कोई मजिस्ट्रेट नहीं था बहाल
प्रशासन भी अब कोविड को लेकर बहुत कड़ाई करने के मूड में नहीं है शायद यही वजह है कल हज़ारीबाग अनुमंडल पदाधिकारी विद्याभूषण कुमार से जब इस बात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा नए साल को लेकर कोई स्पेशल गाइडलाइन नहीं है. थानेदारों को शांति व्यवस्था पर नजर रखने को कहा गया है. और किसी आयोजन पर नजर रखने के लिए किसी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति नहीं कि गयी है. केवल थाना प्रभारी ही सब देखेंगे.
इसे भी पढ़ें –लाइट हाउस प्रोजेक्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने रखी मांग, गरीबों को 7 लाख लगेगा, इसे कम करने की जरुरत
2021 का वायरस मुक्त वर्ष के रूप में किया स्वागत
लगातार.इन ने लोगो से बात की तो पता चला हर कोई इस वर्ष कोविड जैसे मामले से दूर रहना चाहता है. और 2021 को वायरस से मुक्त वर्ष के रूप में स्वागत करना चाहता है.
इसे भी पढ़ें –आत्मनिर्भर भारत में एचईसी निभायेगा अहम भूमिका, विशेष स्टील का किया निर्माण