Hazaribagh : डीसी नैंसी सहाय और डीडीसी प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को संयुक्त रूप से स्थानीय इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हजारीबाग का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्यालय की प्राचार्य कुमारी इंदू से स्कूल की समस्याओं एवं जरूरतों को जाना. इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर के अंदर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. प्राचार्य ने विद्यालय में पानी की आपूर्ति की कमी, सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड की प्रतिनियुक्ति, वाटर प्यूरीफायर, जमीन की मापी आदि सुविधाओं को बहाल करने का अनुरोध किया. इस पर उन्होंने इन कार्यों को सीएसआर मद से कराने का भरोसा दिलाया.
इसे भी पढ़ें:कंसल्टेंसी कंपनी के निदेशक ने ईडी अधिकारी को दी धमकी, एफआईआर दर्ज
डीसी ने छात्राओं का बढ़ाया उत्साह
डीसी ने निर्माणाधीन हॉस्टल, मेस, थिएटर, ऑडिटोरियम, रूफ रेनोवेशन आदि कार्यों का विस्तार से जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कार्य कर रहे संवेदक को तय समय के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने पूरे हॉस्टल परिसर का निरीक्षण किया एवं कक्षाओं में जाकर छात्राओं से बात की. छात्राओं ने भी अपनी समस्याओं को डीसी के समक्ष रखा. डीसी ने भी उनसे बेहतर पढ़ाई करने की बात कही. साथ ही उनकी सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
इसे भी पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट में होगी 5 नए जजों की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने जारी किया आदेश