Hazaribag : बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर आक्रोशित हजारीबाग प्राइवेट स्कूल के संचालक मंगलवार को डीसी ऑफिस पहुंचे. वहां उन्होंने आवेदन दिया. आवेदन में कहा गया है कि पिछले कई वर्षों से नियमानुकूल छात्रवृत्ति मिलती रही है. इस वर्ष प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है. सभी स्कूलों से ऑनलाइन फॉर्म भराए गए थे. अब अगर भुगतान नहीं होगा, तो सभी संचालक कल्याण विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें-हैरान करने वाला मामलाः बिहार के युवक ने चार राज्यों में की छह शादियां
सरकार की कार्यशैली से नाराजगी
इस संबंध में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद भगत ने कहा कि बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं दी गई, तो आंदोलन करने से बाध्य होंगे. कल्याण विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है. कल्याण विभाग ने सभी बच्चों से ऑनलाइन आवेदन मांगा और अब हाथ खड़ा कर देना कहां तक उचित है. यह नहीं कहते कि सभी स्कूल को छात्रवृत्ति मिले, लेकिन वर्ष 2019 से पहले जितने भी विद्यालय खोले गए, उनको छात्रवृत्ति देने का सरकारी प्रावधान है. इसी मामले के हाइकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई थी, तो फिर छात्रवृत्ति मिलने लगी थी. लेकिन फिर छात्रवृत्ति रोक ली गई है. मौके पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सचिव प्रभुदयाल कुशवाहा, मकशेर आलम, छोटेलाल साहू, मधु मनोहर, परवेज आलम समेत दर्जनों प्राइवेट स्कूल के संचालक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-FIFA WC 2022 : कैमरून और सर्बिया का मैच 3-3 की बराबरी पर खत्म, सर्बिया एक समय 3-1 से थी आगे

