Keredari : केरेडारी प्रखंड मुख्यालय सभागार में चट्टीबारियातु कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्टिंग की सहमति को लेकर एनटीपीसी के अधिकारी और ट्रांसपोर्टर व रैयतों के साथ सीओ राकेश तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. इसमें जोरदाग, पगार और चट्टीबारियातु के सैकड़ों रैयतों ने बारी-बारी से एनटीपीसी के अधिकारी को मूलभूत सुविधाओं से अवगत करवाया. वहीं एनटीपीसी के अधिकारियों ने लिख कर निदान करने की बात कही. बैठक में रैयतों ने कहा कि जब तक एनटीपीसी मूलभूत सुविधाएं रैयतों नहीं देगी, तब तक ट्रांसपोर्टिंग कार्य बाधित रहेगा. मौके पर केरेडारी चट्टीबारियातु कोल माइंस के जीएम फैयज तैयब, जय अंबे के ट्रांसपोर्टर चंदन गिरी, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, चट्टीबारियातु मुखिया झरीलाल महतो, सुंदर गुप्ता, बिनोद नायक, प्रेम रंजन, कमलनाथ महतो, श्याम सोनी, कन्हैया माली, कृष्णा गुप्ता, महेन्द्र रजक के अलावा रैयत शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: चांडिल : भाजपा का दामन थामेंगे अनिता पारित, भूषण चंद्र मुर्मू, बनु सिंह सरदार व अन्य




