महिला भी एक बच्चे की मां, बाहर कमाता है पति
प्रेमी युगल की फरियाद पर पंचायत ने कराई शादी
Vishnugarh: तीन बच्चों के पिता और एक बच्चे की मां के गांव में चढ़े प्यार के परवान को गांव वालों ने पकड़ लिया. दोनों का रिश्ता पांच वर्ष पुराना बताया गया है. प्रेमिका बैजंती देवी एक बच्चे की मां है और उसका पति बाहर काम करता है. वहीं प्रेमी संजय महतो भी तीन बच्चों का पिता है. मामला विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्राम नागी के सिधवाटांड़ का बताया जा रहा है. सीमावर्ती प्रखंड गोमिया अंतर्गत मंगरो के कतवारी का रहनेवाला संजय महतो बाहर काम करने की बात कहकर घर से 10 दिन पहले निकला था. मगर वह अपनी प्रेमिका का घर जा पहुंचा. वहां कई दिनों से छिपकर रह रहा था. प्रेमिका उसे अपने घर के कोठे पर छिपाकर रख रही थी. इस बीच ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी और एक दिन दोनों रंगेहाथ पकड़े गए. बीते शनिवार इसको लेकर गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में प्रेमी के पिता और पत्नी मौजूद थी. प्रेमी युगल ने साथ रहने की पंचायत से फरियाद की. पंचायत ने भी इसमें सहमति जता दी और दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : बीएसएफ के 1000 से अधिक जवान दिखाएंगे दमखम समेत 2 खबरें