नगर निगम की टीम ने शहरी क्षेत्र में चलाया अभियान
कुछ होर्डिंग्स का भुगतान, 30,000 रुपये राजस्व की प्राप्ति
Hazaribagh : नगर निगम की टीम ने मंगलवार को अवैध होर्डिंग, होल्डिंग टैक्स और ट्रेड लाइसेंस को लेकर शहर में जांच अभियान चलाया. इस क्रम में मटवारी चौक से होटल एके इंटरनेशनल तक विभिन्न स्थानों पर लगे अवैध होर्डिंग्स को हटाया गया. एलआईसी गेट, शिव शक्ति मेडिकल, सनराइज, टाइड, एसएन फास्ट फूड, पैराडाइस, महाराजा जी, ओम शांति जेनरल स्टोर, अरुण आइसक्रीम, कैप्चर मूवमेंट, न्यू यूनिक फैशन के होर्डिंग हटाए गए. कुछ होर्डिंग जैसे कैप्चर मोमेंट, यूनीक फैशन, महाराजा, मां ऑप्टिकल, एस एन चाइनीज, उदय डिजिटल स्टूडियो, सिमरन मेकअप, एक्साइड ने राशि का भुगतान कर होर्डिंग को वैध कराया. इससे करीब 30,000 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. साथ ही वहां ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायदारों की जांच की गई. अभियान के दौरान प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय, नगर प्रबंधक फरहत अनिसी, सहायक धर्मेंद्र राय, रितिका के. शेखर आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह : झारखंड में सरकार बदली पर कार्यसंस्कृति नहीं, लूट-खसोट जारी- बाबूलाल
Leave a Reply