Hazaribagh: बीते दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि राज्य में अवैध उत्खनन का कार्य नहीं होगा. अगर किसी क्षेत्र में अवैध उत्खनन हुआ तो पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुई. इस पर हजारीबाग जिला प्रशासन ने अवैध उत्खनन के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी.
हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और एसपी मनोज रतन चोथे के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार और उनकी टीम ने ईचाक थाना क्षेत्र के रूद गांव पहुंची. टीम ने वहां संचालित अवैध पत्थर खदान मे छापेमारी की. जांच के दौरान टीम को दो खदान संचालित मिला. वहीं संचालक मौके से फरार हो गया. छापेमारी के दौरान टीम ने भारी मात्रा में खनन सामग्री और विस्फोटक बरामद किया. खान निरीक्षक सुनिल कुमार ने डीएमओ की देखरेख मे खदानों की मापी की. टीम ने इसमें 28 लाख 21 हजार घन फीट पत्थर का अवैध उत्खनन पाया.
इसे भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में बोले शाह, राहुल बाबा आंखें खोलो, इटालियन चश्मा निकाल दो, तो दिखेगा पीएम मोदी ने 8 साल में क्या किया है
बताया जाता है कि इससे राज्य सरकार को सात करोड़ संतावन लाख बहत्तर हजार साठ रुपये के राजस्व की क्षति हुई है. इस क्षतिपूर्ति के लिए कोर्ट के माध्यम से संचालकों से वसूली की प्रकिया प्रारंभ की जाएगी. टीम सभी सामानों को जब्त कर स्थानीय ईचाक थाने को सौंप दिया. इसमें खान संचालकों टिंकू साव, प्रकाश साव, सुनिल साव और शंकर साव के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने आज रात टोक्यो रवाना होंगे
Leave a Reply