Hazaribagh : हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र समेत अन्य कई थानों एवं दूसरे राज्यों में नामजद आरोपी और फरार वारंटी सुजीत कुमार, पिता अजय साव, ग्राम जरबा, थाना चरही, जिला हजारीबाग को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि सुजीत कुमार के विरुद्ध कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह एक दशक से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस तलाश कर रही थी.
वह लोगों से पैसे ठगी करने में माहिर था
वह लोगों से पैसे ठगी करने में माहिर था, जिस पर चरही थाना कांड संख्या 16/18 दि. 03.02.18 धारा 323/406/भा. दा. स. चरही थाना कांड संख्या 96/23 दि.25.11.23 धारा – 379/414 भा. दा. स. 30(11) कोल माइंस एक्ट कटकमदाग थाना कांड संख्या 110/24 दि. 17.06.24 धारा 323/406/420 भा. दा. स. कतरास थाना समेत कई थानों में मामला दर्ज किया गया है.