Barkatha: प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किमी दूरी पर स्थित एक छोटे से गांव बसरिया का एक युवक राजू मंडल ने ड्रीम इलेवन में अपना भाग्य आजमाया और रातों रात करोड़पति बन गया. बता दें कि रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के महा मुकाबला में राजू मंडल ने ड्रीम 11 पर अपना टीम बनाकर भाग्य आजमाया और करोड़पति बन गया. मैच समाप्त होते ही एक तरफ़ जहां पूरा देश भारतीय टीम की हार पर गम में डूबा हुआ था तो वहीं ड्रीम 11 विजेता व उनके परिवार में ग़म के साथ-साथ खुशी का माहौल देखा गया. राजू मंडल महाराष्ट्र मुंबई के वर्ली नाका में रहकर दैनिक मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, अभी वह मुंबई में ही है. विजेता की पत्नी ने बताया कि जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच समाप्त हुआ तो उसके कुछ समय बाद मेरे पति द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी मिली. उसके पति ने कहा कि मैंने ड्रीम इलेवन में भाग्य आजमाया और करोड़पति बन गया. उसकी पत्नी ने कहा कि इस राशि से वो बेटी की शादी करेंगी. घर बनाउंगी और भविष्य में जीवन यापन के लिए इसी राशि का उपयोग करूंगी. पड़ोसी अशोक प्रजापति ने बताया उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करता था.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : महापर्व छठ संपन्न, श्रद्धालुओं ने आस्था के सागर में लगाया गोता