HAZARIBAGH : हजारीबाग के चुरचू प्रखंड के करगी गांव की ललकी देवी को ये एहसास भी ना होगा कि उसके जीवन का आखरी क्षण एक सरकारी कंबल के आस में ठिठुरते सर्द मौसम में मुखिया के इंतजार करने में गुजर जायेगा. जनप्रतिनिधि के जनता से बेरुखी का आलम देखिए एक 65 वर्ष की महिला चुरचू ब्लॉक के सामने बने पंचायत भवन में इस आस में पड़ी रहती है कि उसे एक कंबल मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – कथित बकोरिया मुठभेड़ : जांच के लिए चतरा पहुंची CBI टीम, मारे गये एक व्यक्ति के घर में की पूछताछ
2 दिन पहले गरीबों को बांटने के लिए मिला था कंबल
यह सरकारी कंबल चुरचू प्रखंड के मुखिया को 2 दिन पहले गरीबों को बांटने के लिए मिला था. कंबल मिलने की खबर पंचायत में आग की तरफ फैली. लोगों ने जब मुखिया से संपर्क किया. तो मुखिया रूप लाल ने गुरुवार को कंबल वितरण की बात कही. मुखिया के कहे अनुसार तय समय पर सभी लोग पंचायत भवन पहुंचे और मुखिया का इंतज़ार करने लगे. सुबह से शाम हो गयी लेकिन मुखिया आये नहीं. मुखिया का इंतजार करते बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. पड़ताल में पता चला मुखिया जी बगल के गांव में लगे हाट में गये थे. मुखिया जी हाट बाजार करते रहे और उधर कम्बल की आस लगाये ललकी देवी की जान चली गयी.
इसे भी पढ़ें – सिमडेगा में घरेलू गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार का पुतला किया दहन
क्या कहते हैं मुखिया
वहीं जब मुखिया से इस मामले में पूछा गया तो उसने कहा मुझे 2 दिन पहले ही 100 कम्बल मिला था और मैंने सूची बनाने के लिए अपने अधीनस्थ लोगों को कहा था. लेकिन लोग कैसे जमा हो गये इसकी जानकारी नहीं है. और किसी बुजुर्ग महिला की मृत्यु से भी मैं अपरिचित हूँ.
इसे भी पढ़ें – दो बच्चों संग महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी की कोशिश, महिला की मौत, दोनों बच्चे सुरक्षित
पहले भी लगे हैं आरोप
मुखिया रूपलाल पर पहले भी स्ट्रीट लाइट में गोलमाल का आरोप लगे हैं उस मामले में भी लीपापोती हो गयी थी, अब ये मामला है इसमें तो इनकी लापरवाही से एक जान ही चली गयी है अब इसपर क्या कर्रवाई होती है ये तो आने वाला समय ही बता पायेगा.
इसे भी पढ़ें – रांची हावड़ा के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन, दो ट्रेनों के समय में परिवर्तन, जानने के लिए देखिए पूरी ख़बर