Hazaribagh : चौपारण में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. डीसी के निर्देश पर खान निरीक्षक सुनील कुमार ने अवैध कोयला और पत्थर लदे 6 ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. चोरदाहा चोरपोस्ट पर चौपारण थाना और जिला पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें कोयला लदे 061 डब्ल्यूबी 37डी/7130, यूपी22टी/7736 और स्टोन चिप्स लदे बीआर02जीसी/4734, बीआर 02जीए/166,7 बीआर02जीए/4558 जेएच19सी/7451 को जब्त कर चौपारण थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. गिरफ्तार लोगों में बिहार के गया निवासी अजय यादव, संतोष कुमार, सुखदेव यादव और उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी सुनील यादव शामिल हैं. खान निरीक्षक ने बताया कि स्टोन चिप्स लदे बीआर02जीसी/4734 ट्रक के चालक संतोष कुमार ने जांच टीम एवं पुलिस जवानों के साथ अभद्र व्यवहार किया था तथा सरकारी कार्य में बाधा भी पहुंचाया था. फलस्वरूप उस चालक के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाने आदि धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें: धनबाद : केंद्र ईडी के सहारे झारखंड सरकार को कर रही परेशान : महुआ


