हजारीबाग में मैट्रिक के 27,694 व इंटर के 27,400 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए हैं 78 केंद्र
56 केंद्रों पर होगी इंटर के तीनों संकायों की परीक्षा
Hazaribagh: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 फरवरी से प्रारंभ हो रही है. जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 78 और इंटर की परीक्षा के लिए 56 केंद्र बनाए गए हैं. जिले के 16 प्रखंडों में 15 प्रखंडों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सिर्फ शहर से नजदीक होने के कारण कटकमदाग प्रखंड में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है.
मैट्रिक की परीक्षा में 27,694 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 27,400 परीक्षार्थी शामिल होंगे. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है. पिछले साल लगभग 22000 परीक्षार्थी ही इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के पीछे की मुख्य वजह पिछले सालों मैट्रिक की परीक्षा में हजारीबाग जिले का बेहतर परिणाम बताया जा रहा है. वहीं, मैट्रिक की परीक्षा में पिछले दो सालों में 90% से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं.
इसे भी पढ़ें-बेरमो : जयराम महतो ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विदेश में है कपड़ा मिल
सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे
इंटर के परीक्षार्थियों में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा है. इस बार विज्ञान संकाय में 7737 परीक्षार्थी हैं. वहीं, इंटरमीडिएट आर्ट्स की परीक्षा में 18359 और वाणिज्य संकाय में 1337 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा का संचालन कराया जा सके. डीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों, उड़नदस्ता दल, दंडाधिकारियों, वीक्षकों और परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों को परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. बता दें कि मैट्रिक व इंटर की लिखित परीक्षाएं 26 फरवरी तक चलेंगी, जबकि 29 फरवरी से 12 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी.
कोडरमा में 25 केंद्रों पर मैट्रिक व 12 केंद्रों पर इंटर परीक्षा
कोडरमा जिले के 25 केंद्रों पर मैट्रिक एवं 12 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी. डीईओ नयन कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि जिले में मैट्रिक के 12,657 तथा इंटरमीडिएट के 9,536 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर 1068 वीक्षक लगाए गए हैं, जिनमें 294 विद्यालय में पदस्थापित हैं. परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारी एवं शिक्षक मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं. अगर लेकर चले भी गए, तो प्रधानाचार्य के पास जमा करवाना पड़ेगा. वहीं, गले में आइकार्ड लगाना भी अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें-लोहरदगा : पत्नी ने ही प्रेमी से कराई थी सचित उरांव की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मैट्रिक के 12657 और इंटर के 9536 परीक्षार्थी होंगे शामिल
उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों, दंडाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं, कदाचामुक्त व पारदर्शी तरीके से परीक्षा के संचालन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को कोई भी इलेक्ट्राॅनिक उपकरण या गैजेट्स परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है. केंद्र में प्रवेश के समय एडमिट कार्ड पास में रखना अनिवार्य है.
रामगढ़ में 52 परीक्षा केंद्रों पर 12648 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा
Ramgarh. वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी ताह तैयार है. रामगढ़ जिले में 52 परीक्षा केंद्रों पर 12648 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा देंगे. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 40 केंद्रों पर 13020 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों को उनके उनके केंद्रों पर परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता एवं कदाचारमुक्त तरीके से संचालन कराने का निर्देश दिया है.
मैट्रिक व इंटर परीक्षा से संबंधित जरूरी तथ्य
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक संचालित होगी.
मैट्रिक परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.45 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी.
इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी.
परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.
परीक्षा केंद्रों में पेयजल और शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं रहेंगी.
Leave a Reply