Hazaribagh: सांसद जयंत सिन्हा बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बरही पहुंचे. वहां उन्होंने शिक्षक बन छात्राओं को संवैधानिक ज्ञान दिया. वहीं विद्यालय विकास के लिए दो लाख और बरसोत डैम के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की. वहां की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया. सांसद ने वार्डेन से विद्यालय की विधि व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बातचीत की.
उन्होंने सांसद कौन होते हैं, उनके क्या कार्य होते हैं, मुखिया कौन होते हैं जैसे सवाल भी पूछे. हालांकि छात्राओं ने सवालों का जवाब नहीं दिया. फिर उन्होंने स्वयं बतौर शिक्षक छात्राओं को संवैधानिक ज्ञान देते हुए सांसद की भूमिका और चयन प्रक्रिया के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. फिर बरसोत भ्रमण के क्रम में डैम निर्माण के लिए सांसद मद से पांच लाख रुपए देने की घोषणा भी की. मौके पर सांसद के साथ जिलाध्यक्ष अशोक यादव, स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष बंधन यादव, जितेंद्र गिरि, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार बख्शी, आशीष सिंह, कृष्णा मोहन यादव और अर्जुन यादव मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले मुस्लिम बुद्धिजीवी, नजीब जंग, एसवाई कुरैशी भी थे मिलनेवालों में शामिल
[wpse_comments_template]