Hazaribagh: सरस्वती पूजा को लेकर सदर थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित कुमार ने सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस में डीजे पर रोक रहेगी. वहीं, निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालना है. सरस्वती पूजा और विसर्जन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पैंथर मोबाइल के साथ साथ गश्ती दल द्वारा नियमित पूजा स्थलों पर गश्ती की जाएगी. बैठक में पहुंचे विभिन्न सदस्यों ने भी अपने-अपने विचार रखे. मौके पर सुबोध मिश्रा, ब्रजेश कुमार, शत्रुघ्न पाडेय, चंदन मेहता, महेश रविदास, राजद नेता संजर मल्लिक, अरविंद राणा, प्रभारी डीएसपी नलिन कुमार मंराडी, लोहसिंघना थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव, बड़ा बाजार थाना प्रभारी ने भी अपने-अपने विचार रखे. बैठक के सफल संचालन में सदर थाना के मनीष कुमार चंदेल सहित अन्य का योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें-एसजीएफआई साइक्लिंग के रोड इवेंट में झारखंड की पुष्पा कुमारी ने जीता ब्रॉन्ज
Leave a Reply