Search

हजारीबाग निवासी आईपीएस कृष्णा प्रकाश को मिला आयरन मैन का खिताब

Hazaribag : हज़ारीबाग जिले के रहनेवाले आईपीएस अधिकारी कृष्णा प्रकाश ने प्रतिष्ठित आयरनमैन ट्रायथलॉन का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है. यह खिताब हासिल कर उन्होंने झारखंड का भी मान-सम्मान बढ़ाया है. इस खिताब को जीतने वाले वे पहले सिविल सेवा अधिकारी हैं. उनका नाम लंदन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज हुआ है.

आयरनमैन ट्रायथलॉन लंबी दूरी की दौड़ की एक श्रृंखला है

आयरनमैन ट्रायथलॉन वर्ल्ड ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन द्वारा आयोजित लंबी दूरी की ट्रायथलॉन दौड़ की एक श्रृंखला है,  जिसमें 2.4 मील की तैराकी, 112 मील की साइकिल की सवारी और 26.22 मील के मैराथन खेल शामिल होते हैं. यह  दुनिया में सबसे कठिन एक दिवसीय खेल आयोजनों में शामिल है. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/12-bungalows-of-ministers-in-ranchi-smart-city-to-be-built-keeping-in-mind-the-architecture-and-environment/19787/">रांची

स्मार्ट सिटी में मंत्रियों के 12 बंगले वास्तु और पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनाये जायेंगे  

देश-विदेश के लोगों ने मुलाकात कर दी जीत की बधाई

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के सचिव  अनुराग पांडे और डॉ प्रदीप मिश्रा ने चिंचवड़ में पुलिस आयुक्त कार्यालय में कृष्ण प्रकाश को प्रमाण-पत्र सौंपा। ब्रिटिश संसद के सदस्य वीरेंद्र शर्मा,  डॉ आलोक शर्मा,  वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स, इंग्लैंड के चेयरमैन दिवाकर सुकुल और वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स इंग्लैंड,  भारत के अध्यक्ष, और दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता संतोष शुक्ला समेत अन्य गणमान्य लोगों ने आयुक्त कृष्ण प्रकाश से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी है। [caption id="attachment_19819" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/hz-300x233.jpg"

alt="" width="300" height="233" /> खिताब का प्रमाण-पत्र ग्रहण करते कृष्णा प्रकाश[/caption]

महाराष्ट्र कैडर के 1998 बैच के हैं आईपीएस अधिकारी

कृष्ण प्रकाश, जो झारखंड के हजारीबाग के निवासी हैं,  महाराष्ट्र कैडर के 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के कई जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्हें 2012 में दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त के रूप में मुंबई स्थानांत0रित कर दिया गया था। यहां पुलिस आयुक्त के रूप में शामिल होने से पहले वह मुंबई में राज्य पुलिस मुख्यालय में महाराष्ट्र राज्य के विशेष पुलिस महानिरीक्षक (प्रशासन) के रूप में तैनात थे। उन्होंने पिछले साल सितंबर में पिंपरी चिंचवड़ के नए पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला है। इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-3-in-jharkhand-flags-in-modeling-after-7-years-of-interior-designing-abroad/19762/">झारखंड

में फैशन करियर-2 : 7 साल विदेश में इंटीरियर डिजाइनिंग करने के बाद मॉडलिंग में गाड़े झंडे

आरएडब्लू रेस पूरा करने वाले पहले भारतीय भी हैं कृष्ण प्रकाश

कृष्ण प्रकाश की पहचान एक प्रेरक वक्ता और रचनात्मक लेखक के रूप में भी है। वह आयरनमैन और अल्ट्रामैन ट्रायथलॉन पूरा करने वाले आईजी रैंक के पहले अधिकारी हैं। उन्हें रेस एक्रॉस द वेस्ट (RAW)  साइकिल रेस पूरा करने वाले पहले भारतीय होने का भी गौरव हासिल है।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp