Hazaribagh : हजारीबाग सदर अस्पताल के लेबर रूम में मंगलवार को बच्चा अदला-बदली के नाम पर जमकर हंगामा हुआ. दरअसल चतरा जिले के लावालौंग से मंटू पासवान अपनी पत्नी को लेकर सोमवार को यहां प्रसव कराने आया.मंटू पासवान का कहना है कि कंपोंडर ने उन्हें सूचना दी कि बेटा हुआ है. उसने खुशी में 2000 रुपए मांगे. जब पैसे नहीं दिए, तो उसने पत्नी की गोद में बेटी को सौंप दिया. उसके बाद सदर अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया. मंटू पासवान ने कहा कि बच्ची का डीएनए टेस्ट कराना होगा. उसने यह भी कहा कि अस्पताल में आउटसोर्सिंग के कर्मचारी ज्यादा हैं और यह विश्वास के पात्र नहीं हैं. आए दिन बच्चा बदलने की शिकायत आती रहती है. कई बार ऐसी घटना भी घट चुकी है. बच्चा चोरी करते एक महिला पिछले साल पकड़ी भी गई थी और उसे जेल भेजा गया था. इधर आउटसोर्सिंग के सुपरवाइजर ने बताया कि यह झूठा आरोप है. ऐसा कभी अस्पताल में नहीं हुआ है कि किसी का बच्चा बदलाया हो.
इसे भी पढ़ें :बोले अल्बनीज, PM Modi is The Boss… भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को मोदी ने ट्रिपल सी, थ्री डी, थ्री ई के माध्यम से समझाया
झूठा आरोप है, ऐसा कोई मामला नहीं : अधीक्षक
अस्पताल अधीक्षक विनोद कुमार से पूछे जाने पर कहा कि यह झूठा आरोप है. ऐसा कोई मामला नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि परिजन खुशी से कर्मियों को पैसे देते हैं. अगर बच्चा बदला गया है और मरीज के परिजन डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं, तो वह थाने में आवेदन देकर डीएनए टेस्ट करवा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें :UPSC टॉपर में बिहार की गरिमा को मिला दूसरा स्थान, रचा इतिहास
Leave a Reply