Chouparan (Hazaribagh): चौपारण प्रखंड के ताजपुर के मरहेड़ी निवासी राजन भगत उर्फ बाटी पिता : स्व. विश्वनाथ भगत को कोडरमा रेलवे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक पर रेलवे टिकट बनाने में हेराफेरी करने का आरोप है. उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारी के अनुसार राजन भगत ऑनलाइन रेलवे टिकट बनाने का काम करता है. उसी क्रम में वह रेलवे की साइट पर अवैध रूप से घुसकर सीनियर सिटीजन के आरक्षित स्थान के टिकट को सामान्य टिकट बनाकर बेच देता था.
इसे भी पढ़ें :विधायक प्रतिनिधि की हत्या में शामिल रहे भोला पांडेय गिरोह के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Leave a Reply