LagatarDesk : देश की सबसे बड़ी कंपनी यानी HDFC Ltd. के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. HDFC Ltd. ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. फिक्स्ड डिपॉजिट पर यह ब्याज दर 30 मार्च से ही प्रभावी हो गयी है. HDFC Ltd. ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है. सभी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को घटा रहे हैं. ऐसे समय में HDFC Ltd. फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर को बढ़ाया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल से ही रेपो रेट को निचले स्तर पर रखा है. यही कारण है कि सभी बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को लगातार घटाते जा रहे हैं.
इसे भी पढ़े :एस्ट्राजेनेका टीका लगवाने के बाद ब्रिटेन में 30 लोगों को थक्के जमने की शिकायत, लेकिन खतरे से ज्यादा हैं फायदे
यहां जानें किस स्कीम पर कितना है ब्याज दर
- 33 महीने के लिए 2 करोड़ तक फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना आधार पर 6.20 फीसदी ब्याज दर मिलेगा.
- वहीं 33 महीने के लिए 2 करोड़ तक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मासिक आधार पर 6 फीसदी, तिमाही आधार पर 6.05 फीसदी और छमाही आधार पर 6.10 फीसदी ब्याज दर निर्धारित किया गया है.
- 66 महीने के लिए 2 करोड़ तक फिक्स्ड डिपॉजिट पर सालाना आधार पर 6.60 ब्याज दर मिलेगा. वहीं 66 महीने के लिए 2 करोड़ तक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मासिक आधार पर 6.40 फीसदी, तिमाही आधार पर 6.45 फीसदी और छमाही आधार पर 6.50 फीसदी ब्याज दर निर्धारित किया गया है.
- 99 महीने की मेच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर सालाना आधार पर 6.65 फीसदी ब्याज दर निर्धारित है.
- वहीं 99 महीने की मेच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट परमासिक आधार पर 6.45 फीसदी, तिमाही आधार पर 6.50 फीसदी और छमाही आधार पर 6.55 फीसदी ब्याज दर निर्धारित किया गया है.
- सीनियर सिटीजन को सामान्य ब्याज दर के मुकाबले 0.25 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगा.
5 साल के एफडी में 1.5 लाख तक निवेश पर 80C के तहत छूट
HDFC Ltd. में 12 महीने से 84 महीने तक की मेच्योरिटी वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है. इसके अलावा आवश्यकता के आधार पर मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक पेमेंट ऑप्शन चुन सकते हैं. 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत छूट भी मिलती है. मेच्योरिटी के पहले निकासी पर टैक्स लगता है..
इसे भी पढ़े :
https://english.lagatar.in/30-people-in-the-uk-complain-of-clots-after-the-astrazeneca-vaccine-but-the-benefits-outweigh-the-dangers/45072/
https://english.lagatar.in/jmm-formulated-madhupur-by-election-final-strategy-in-2-day-meeting/45070/
https://english.lagatar.in/lover-couple-were-running-away-from-the-village-secretly-villagers-caught-and-got-married/45060/
https://english.lagatar.in/golden-opportunity-to-work-in-isro-apply-quickly/45047/
https://english.lagatar.in/in-bengal-pm-modi-said-i-will-definitely-come-at-the-swearing-in-ceremony-of-the-bjp-government/45057/